See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-09 21:08:50

गर्मी और हीट वेव के दौरान अग्निकांड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की अपील

गर्मी और हीट वेव के दौरान अग्निकांड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की अपील

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बुलंदशहर ने गर्मी और हीट वेव के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अग्निकांड की घटनाओं की रोकथाम के लिए नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रशासन ने बताया कि इस मौसम में फसल कटाई के दौरान या घरों में लापरवाही के कारण आग लगने की घटनाएं आम होती हैं, जिनसे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है।


प्राधिकरण ने लोगों से खेतों में फसल अवशेष न जलाने, खाना बनाते समय सावधानी बरतने, और बिजली के उपकरणों का नियमित निरीक्षण करने का आग्रह किया है। माचिस, बीड़ी, सिगरेट आदि को खुले स्थानों पर न फेंकने, बच्चों की पहुंच से ज्वलनशील वस्तुएं दूर रखने, और रसोई में सुरक्षा नियमों का पालन करने को भी जरूरी बताया गया है। आग लगने की स्थिति में 'स्टॉप, ड्रॉप एंड रोल' जैसे उपायों का प्रयोग करने और इमारतों से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए सभी निकास मार्गों को जानने की सलाह दी गई है।


सार्वजनिक स्थानों पर ज्वलनशील पदार्थों को न ले जाने, सीढ़ियों और गलियारों को खाली रखने, और किसी भी आग की घटना पर स्थानीय पुलिस या अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित करने का अनुरोध किया गया है। पेट्रोल, डीज़ल या केरोसीन से लगी आग को बालू या फायर एक्सटिंग्विशर से बुझाने की सलाह दी गई है।


प्राधिकरण ने अंत में नागरिकों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के संपर्क नंबरों और टोल फ्री नंबर 102, 108, 112 और 1070 को सुरक्षित रखें, ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त की जा सके। यह सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बुलंदशहर द्वारा जनहित में जारी की गई है।