See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-06 08:08:45

दबंग कोल्हू मालिक चोरी की बिजली से चला रहा गन्ने का कोल्हू

सड़क किनारे बना ये कोल्हू बिजली विभाग को खुली दे रहा चुनौती


  जनपद हापुड़ थाना सिंभावली क्षेत्र बढ़ा से मुरादपुर मार्ग पर ललियाना निवासी महबूब कुछ दबंग व्यक्तियों के साथ मिलकर चला रहा 

बिजली चोरी करके अपने गन्ने का कोल्हू बिजली विभाग को लगा रहा लाखों रुपए का चुना सड़क किनारे बना ये कोल्हू बिजली विभाग को दे रहा चुनौती बिजली चोरी से चल रहे कोल्हू की सूचना जैसे ही मीडिया को एक वीडियो के जरिए मिली जिसमें कोल्हू मालिक ने चोरी से किसी और के केबल से बिजली चोरी कर रहा है जिस वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है किस तरह बिजली चोरी की जा रही है ख़बर लगाने को लेकर कोल्हू मालिक कुछ दबंग व्यक्तियों को साथ लेकर पत्रकारों के पास पहुंचा और कहा कि यह कोल्हू जैसे चल रहा था वैसे ही चलेगा जिसको रोकना हो रोक के दिखाए तथा पत्रकारों के साथ की अभद्रता और दी जान से मारने की धमकी आखिर किसकी मिली भगत से चोरी की बिजली से चल रहे हैं गन्ने का कोल्हू कब तक सोता रहेगा बिजली विभाग उच्च अधिकारी बिजली चोरी के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं