See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-04 21:41:59

खनन माफिया दिनदहाड़े कर रहे अवैध प्लाटिंग का अवैध भराव

खनन माफिया राजस्व विभाग को करोड़ों रुपए का चुना लगा रहा


बाबूगढ़ थाना क्षेत्र क्षेत्र के अंतर्गत रोड चौपला के पुराने हाईवे पर अवैध रुप से कालोनी काटी गई है जिसके प्लाटों में दिन रात भराव किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कुचेसर रोड चौपला के पुराने हाईवे पर केसर खनन माफिया राजस्व विभाग को करोड़ों रुपए का चुना लगा रहा दिनदहाड़े कर रहा मिट्टी का अवैध खनन कर  प्रॉपर्टी के धंधेबाजों ने बड़े पैमाने पर प्लाटिंग की है जिन पर जल्दी जल्दी अवैध निर्माण खड़े हो रहे है, साथ ही प्लाटों में अवैध रुप से मिट्टी की भराव हो रहा है। कालेधन के कुबैर ब्लैक मनी का पैसा प्लाट खरीदने फिर निर्माण करने में खर्च कर रहे है।