See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-04 12:59:49

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र बना अय्याशी का अड्डा जिस्म की लग रही बोलियां

होटल के दलाल पत्रकारों को महिलाओं द्वारा झूठे मुकदमे में फसाने की देते हैं धमकी

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र बना अय्याशी का अड्डा जिस्म की लग रही बोलियां 

उत्तर प्रदेश 

 जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में oyo गेस्ट हाउस बने अय्याशी का अड्डा बड़े पैमाने पर चल रहा जिस्म फरोशी का धंधा तीर्थ नगरी कहे जाने वाले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर से लेकर ब्रजघाट तक होटल में कराई जा रही महिला उपलब्ध होटल मालिक बताते हैं अपनी ऊपर तक पहुंच होटल के दलाल पत्रकारों को महिलाओं द्वारा झूठे मुकदमे में फसाने की देते हैं धमकी

बीते कुछ दिनों पहले न्यू अशोका होटल, स्याना चौपला पुलिस चौकी स्थित पीली बिल्डिंग काले शीशे में वेश्यावृत्ति की वीडियो हुई थी वायरल 

वहीं दूसरी तरफ अल्लाह-बक्सपुर HP पेट्रोल पंप के बराबर में डायमंड ड्रीम नाम से होटल मैं भी चल रहा जोरों पर वेश्यावृत्ति का खुलेआम धंधा गढ़मुक्तेश्वर पुलिस वेश्यावृत्ति के बढ़ते धंधे को बंद कराने में नाकाम नजर आ रही है