See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-03 21:24:03

टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधान हुए सम्मानित, कांस्य पदक व प्रशस्ति पत्र किए प्रदान

टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधान हुए सम्मानित, कांस्य पदक व प्रशस्ति पत्र किए प्रदान

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। देश को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में पहासू ब्लॉक की 10 ग्राम पंचायतों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गुरुवार को इन्हें टीबी मुक्त घोषित किया गया और ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।


पहासू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार और एसटीएलएस रवेंद्र कुमार ने ग्राम प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इस अभियान के तहत, जिन ग्राम पंचायतों में तीन साल तक कोई नया टीबी मरीज नहीं पाया जाता, उन्हें कांस्य पदक से सम्मानित किया जाता है।


इस अवसर पर बीसीपीएम बीना, बीपीएम अनिल कुमार, सर्वेंद्र शर्मा, ग्राम प्रधान लाल सिंह, सपना देवी, पहलाद सिंह, नेम सिंह, राहुल पाठक, रानी, सुनीता देवी, धीरपाल, राजेश, रविकरण सिंह, जगवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


इन 10 ग्राम पंचायतों को मिला सम्मान

पहासू ब्लॉक की समसपुर, सिद्धगढ़ी, अहमदगढ़, कुंवरपुर, कसूंमी, फतेहाबाद, बमनपुरी, रिसालू, उटरावली, अनौना को टीबी मुक्त घोषित कर सम्मानित किया गया। इन पंचायतों में कोई भी सक्रिय टीबी मरीज नहीं पाया गया, जिसके चलते इन्हें कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।