See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-03 21:13:39

रचित ने उत्तीर्ण की नवोदय प्रवेश परीक्षा, स्कूल का नाम किया रोशन

रचित ने उत्तीर्ण की नवोदय प्रवेश परीक्षा, स्कूल का नाम किया रोशन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद/बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लखावटी के होनहार छात्र रचित पुत्र रोहित कुमार ने नवोदय विद्यालय समिति की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है।


रचित की इस सफलता पर उसके पिता रोहित कुमार और माता पूनम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के अध्यापकों को धन्यवाद दिया। स्कूल प्रबंधक अर्पित ठाकुर और प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने इसे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया और रचित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।