See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-03 20:49:59

बिना GST बिल के ईंटों का परिवहन कर रहे 4 ट्रैक्टर पकड़े गए, कार्रवाई जारी

बिना GST बिल के ईंटों का परिवहन कर रहे 4 ट्रैक्टर पकड़े गए, कार्रवाई जारी

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। एडिशनल कमिश्नर गाजियाबाद जोन श्री भूपेंद्र शुक्ला के निर्देश पर ज्वाइंट कमिश्नर S.I.B. श्री राकेश कौशल और ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक श्री विवेक सिंह के निर्देशन में बुलंदशहर में सचलदल और खंड की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत बिना GST बिल के ईंटों का परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टरों को पकड़ा गया।


ये ट्रैक्टर संभल जिले से ईंट लादकर बिक्री के लिए बुलंदशहर ला रहे थे। इनमें से एक ट्रैक्टर भूर चौराहा, दो ट्रैक्टर जहांगीराबाद-अनूपशहर रोड और एक ट्रैक्टर मंडी समिति जहांगीराबाद से पकड़ा गया। अभियान सुबह 4 बजे से शुरू हुआ और ट्रैक्टरों को मंडी समिति बुलंदशहर स्थित पुलिस चौकी में आगे की कार्रवाई तक रखा गया।


पकड़े गए ट्रैक्टरों के ड्राइवरों के पास कोई वैध GST दस्तावेज नहीं थे। एक ट्रैक्टर के पास बिना GST नंबर वाला अपूर्ण चालान था, जबकि तीन के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट भी नहीं थी, और जानबूझकर उनके पंजीयन नंबर मिटाए गए थे, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वे कृषि पंजीकृत हैं या वाणिज्यिक। सभी ट्रैक्टर ओवरहाइट और ओवरलोड भी थे, जिसके चलते RC की मांग की गई है।


NCR क्षेत्र में ईंट भट्ठे केवल चार महीने ही चलते हैं, लेकिन बाहरी जिलों से बिना GST दस्तावेजों के ईंटों की आमद बढ़ रही थी, जिससे राजस्व को नुकसान हो रहा था। इस संयुक्त अभियान में असिस्टेंट कमिश्नर कुमार नवीन, सेक्टर 2 बुलंदशहर के असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप पटेल, राज्यकर अधिकारी रवींद्र श्रीवास्तव और राजेश कुमार सागर पुलिस बल के साथ शामिल रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।