See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-03 20:31:16

हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से 15 बीघा गेहूं जलकर राख, ग्रामीणों ने बिजलीघर पर किया हंगामा

हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से 15 बीघा गेहूं जलकर राख, ग्रामीणों ने बिजलीघर पर किया हंगामा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (सैय्यद मजहर)। क्षेत्र के गांव इस्माईला में जर्जर हाईटेंशन विद्युत लाइन के तारों से निकली चिंगारी ने चार किसानों की 15 बीघा गेहूं की फसल को राख कर दिया। किसान लीला सिंह, लखपत सिंह, जय किशन और पिंकी के खेतों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ।


आग लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने संसाधनों से किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मैथना बिजलीघर पर जाकर जमकर हंगामा किया और एसएसओ को खरी-खोटी सुनाई।


वहीं, जेई ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। जेई ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर जांच जारी है।