See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-01 22:28:41

शुगर मिल कर्मचारी की मौत पर हंगामा, आठ घंटे बाद मुआवजे के आश्वासन पर माने परिजन

शुगर मिल कर्मचारी की मौत पर हंगामा, आठ घंटे बाद मुआवजे के आश्वासन पर माने परिजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (हितेश शर्मा)। अनामिका शुगर मिल में बॉयलर से गिरकर कर्मचारी की मौत के बाद मुआवजे को लेकर आठ घंटे तक हंगामा चलता रहा। परिजन मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। देर शाम अनूपशहर विधायक संजय शर्मा के हस्तक्षेप और प्रशासनिक अधिकारियों की मध्यस्थता से मामला सुलझाया गया।


गांव विसुंधरा निवासी प्रेम कुमार शर्मा सोमवार तड़के शुगर मिल में सिरके के रिसाव को रोकने के लिए बॉयलर पर चढ़े थे, जहां से गिरने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शुगर मिल परिसर में ही धरने पर बैठ गए और मुआवजे की मांग करने लगे। मामले को सुलझाने के लिए एसडीएम सदर नवीन कुमार, एएसपी रिजुल कुमार, ब्लॉक प्रमुख पति आदेश चौधरी, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह, रालोद नेता योगेंद्र लोधी, किसान सभा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जगवीर सिंह और सहकारी संघ के चेयरमैन हर्ष शर्मा मौके पर पहुंचे।


शुगर मिल के जीएम संजय मिश्रा ने निदेशक से वार्ता की, जिसके बाद शाम करीब छह बजे शुगर मिल के उपाध्यक्ष डॉ. तेजवीर सिंह ढाका ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही परिजन धरने से उठे।


पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, जबकि शुगर मिल उपाध्यक्ष डॉ. तेजवीर सिंह ढाका ने जल्द ही पीड़ित परिवार को मुआवजे का चेक सौंपने की बात कही।