See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-01 22:24:50

बुलन्दशहर पुलिस ने शातिर चोर को चोरी की बैटरी, अवैध हथियार और बाइक सहित गिरफ्तार किया

बुलन्दशहर पुलिस ने शातिर चोर को चोरी की बैटरी, अवैध हथियार और बाइक सहित गिरफ्तार किया

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (सचिन शर्मा)। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वलीपुरा नहर की पटरी से आरोपी को चोरी की गई बैटरी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध हथियार सहित पकड़ा।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान असलम पुत्र अशरफ, निवासी एत्मादसराय, थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 25 मार्च 2025 को अपने एक साथी के साथ मिलकर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम गंगेरूआ फ्लाईओवर के आगे खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की थी। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें अब आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं।


पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई एक बैटरी, एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके अलावा, चोरी की वारदात में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP-37R-8495) भी जब्त की गई।


गिरफ्तार आरोपी असलम का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें कई मामलों में संलिप्तता पाई गई है। उस पर विभिन्न धाराओं में कोतवाली देहात, गुलावठी और गौतमबुद्धनगर के थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।


इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल गंभीर सिंह, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल गौरव राणा और कांस्टेबल हेमन्त कुमार शामिल थे। बुलन्दशहर पुलिस का यह प्रयास अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।