See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-24 22:34:40

लखनऊ हत्याकांड: रोहित और मनोज लोधी के परिजनों के लिए मुआवजे और न्याय की मांग

लखनऊ हत्याकांड: रोहित और मनोज लोधी के परिजनों के लिए मुआवजे और न्याय की मांग

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

डिबाई (हितेश शर्मा)। लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में 21 मार्च 2025 को रोहित लोधी (26) और मनोज लोधी (25) की निर्मम हत्या के मामले में लोधी समाज के प्रतिनिधियों ने डिबाई पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय, मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है।


घटना में दोनों युवकों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस जांच में निजी रंजिश को हत्या का कारण माना जा रहा है, और अब तक एक कांस्टेबल और उसकी पत्नी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। मृतक रोहित रेलवे कर्मचारी थे, जबकि मनोज आईटीआई के छात्र थे। दोनों अपने परिवार के मुख्य कमाई करने वाले सदस्य थे, जिनकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।


लोधी समाज के प्रतिनिधियों ने निम्नलिखित मांगें रखीं—


1. मृतकों के परिजनों को प्रति परिवार 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए, जिससे वे अपने जीवन को पुनः संवार सकें।



2. दोनों परिवारों से एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।



3. दोषियों के खिलाफ त्वरित जांच और कठोरतम सजा सुनिश्चित की जाए, ताकि न्याय मिले और अपराधियों में भय व्याप्त हो।



4. पीड़ित परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि वे बिना डर के जीवन व्यतीत कर सकें।




इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र न्याय दिलाएंगे।


इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज लोधी, संजय लोधी, रोहित लोधी, अजय लोधी, प्रभात लोधी, त्रिदेव लोधी, भुवनेश लोधी, डैनी लोधी और कृष्णा राष्ट्रवादी सहित कई लोग मौजूद रहे।