See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-24 22:33:14

वार्षिक परीक्षा परिणाम देख बच्चों के चेहरों पर खुशी: तेजवीर शर्मा

वार्षिक परीक्षा परिणाम देख बच्चों के चेहरों पर खुशी: तेजवीर शर्मा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (रिशू कुमार)। नगर के ओमवती सरस्वती इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिससे छात्रों में उत्साह देखने को मिला। परीक्षा परिणाम देखकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।


कक्षा नर्सरी से नवम एवं एकादश कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कु. महक (कक्षा 11), कु. साक्षी (कक्षा 8) और निहाल (कक्षा 1) को प्रबंधक सी.पी. शर्मा द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सफल छात्र-छात्राओं को भी मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।


परीक्षा परिणाम की घोषणा प्रधानाचार्य तेजवीर कुमार द्वारा की गई और कार्यक्रम का संचालन आर.पी. सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।