See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-24 22:09:30

भाकियू जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन, बॉडीबिल्डर अनुज तालियान का भव्य स्वागत

भाकियू जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन, बॉडीबिल्डर अनुज तालियान का भव्य स्वागत

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (रिशू कुमार)। शहादत दिवस के अवसर पर भाकियू टिकैत बुलंदशहर के जिला मुख्यालय सलैमपुर में बुलंद चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने किया।


इस अवसर पर पहली बार जिला मुख्यालय सलैमपुर पहुंचे विश्व चैंपियन बॉडीबिल्डर अनुज तालियान और मिस्टर एशिया रह चुके अमित चौधरी का भाकियू नेता दीपक चौधरी और उनकी टीम ने भव्य स्वागत किया। फूल मालाओं और पुष्प वर्षा के साथ दोनों अतिथियों को सम्मानित किया गया।


रक्तदान शिविर में संगठन से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और रक्तदान कर समाजसेवा में योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों का विशेष सहयोग रहा।