See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-24 20:53:43

बुलंदशहर में सेवा भारती की विभागीय बैठक संपन्न, आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

बुलंदशहर में सेवा भारती की विभागीय बैठक संपन्न, आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। सेवा भारती की विभागीय बैठक 24 मार्च 2025 को संघ कार्यालय, राजेबाबू रोड पर आयोजित की गई। बैठक में आगामी सेवा कार्यक्रमों की योजना बनाई गई और सेवा बस्तियों में स्वावलंबी हुए बच्चों को समाज सेवा से जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया।


बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन बच्चों में समर्पण की भावना जागृत कर समाजसेवा के कार्यों से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर जय किशन, डॉ. आनंदपाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, सतीश उपाध्याय, संजय गर्ग, कृष्ण गोपाल, अशोक शर्मा, नेम कुमार, भगवत स्वरूप, सुधीर कुमार, प्यारेलाल, संजीव गुप्ता, सुनील शर्मा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।