See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-24 20:50:12

त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित, शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील

त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित, शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। आगामी रमजान और ईद के मद्देनजर 24 मार्च 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने थाना डिबाई परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों को शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया और त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई।


सोशल मीडिया के दुरुपयोग और अफवाहों को लेकर भी लोगों को सचेत किया गया। बैठक के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ थाना डिबाई क्षेत्र में पैदल मार्च किया और ईदगाह का निरीक्षण भी किया।


उन्होंने आमजन से अपील की कि वे त्योहारों के दौरान शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी तरह की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों की जानकारी तुरंत 112 नंबर या संबंधित थाना प्रभारी को दें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डिबाई अंगद कुमार, क्षेत्राधिकारी डिबाई शोभित कुमार और थाना प्रभारी डिबाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।