See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-23 23:10:19

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बुलंदशहर नगर के स्वयंसेवकों द्वारा 23 मार्च शहीद दिवस के उपलक्ष्य में "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अजय गोयल मुख्य वक्ता और कृष्णपाल जी ज़िला संघचालक कार्यक्रम अध्यक्ष रहे।


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता और अध्यक्ष ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सहित अन्य अमर शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला और युवाओं से देशहित में योगदान देने का आह्वान किया। बौद्धिक सत्र के बाद स्वयंसेवकों ने संघ कार्यालय बुलंदशहर से जोशपूर्ण मार्च करते हुए काले आम चौराहा पहुंचे। वहां भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और 101 दीप जलाकर शहीदों को नमन किया।


स्वयंसेवकों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अमित जी (जिला कार्यवाह), योगेंद्र जी (जिला सह कार्यवाह), मनोज जी (जिला प्रचार प्रमुख), मानवीर जी (जिला प्रचार प्रमुख), मोहित जी (नगर कार्यवाह), टीकम जी (नगर प्रचारक), विजय जी (नगर सह कार्यवाह), जॉनी जी (ग्राम विकास संयोजक), कर्णजीत जी (पर्यावरण संयोजक), सुनील जी (नगर सह संघचालक), यश गुप्ता (बस्ती प्रमुख), विक्रांत (विद्यार्थी प्रमुख), कपिल जी (सह विद्यार्थी प्रमुख), विपिन जी (जिला शारीरिक प्रमुख), प्रिंस जी (जिला विद्यार्थी प्रमुख), विकास (नगर शारीरिक प्रमुख) और मुनीश जी सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।