See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-23 23:08:58

श्री खाटू श्याम संकीर्तन में होगा लकी ड्रा, 101 किलो जयपुरी बूंदी का लड्डू रहेगा आकर्षण का केंद्र

श्री खाटू श्याम संकीर्तन में होगा लकी ड्रा, 101 किलो जयपुरी बूंदी का लड्डू रहेगा आकर्षण का केंद्र

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। श्री श्याम मित्र मंडल खाटू श्याम परिवार द्वारा आयोजित खाटू श्याम संकीर्तन की तैयारियों को लेकर शिवपुरी स्थित डॉक्टर हेडगेवार पार्क में 24 मार्च 2025, सोमवार को भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस संबंध में समिति अध्यक्ष नवीन गर्ग के आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।


संकीर्तन में 80 फीट ऊंचा और 30 फीट लंबा भव्य दरबार बनाया जाएगा। बाबा खाटू श्याम का अलौकिक श्रृंगार विदेशी फूलों, 11 प्रकार की मेवाओं और हीरे जड़ित मुकुट से किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए 101 किलो जयपुरी बूंदी के लड्डू का प्रसाद आकर्षण का केंद्र रहेगा। कार्यक्रम में 11 चांदी की बांसुरियों का लकी ड्रा भी होगा, जो भाग्यशाली श्रद्धालुओं को प्रदान की जाएगी।


संकीर्तन में लगभग 20,000 श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है। इसके लिए श्री श्याम मित्र मंडल ने प्रशासन से पुलिस सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था, सफाई, पानी और शौचालय वाहन की मांग की है। साथ ही, मीडिया प्रभारी सौरभ गोयल ने कार्यक्रम स्थल से बाहरी भूड़ चौराहे तक सभी लाइटों की मरम्मत कराने की मांग रखी है। इन आवश्यकताओं को लेकर मेरठ मंडल आयुक्त को पूर्व में ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।


प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ अध्यक्ष नीरज बंसल (याका), देवेंद्र कुमार (डेरी वाले), राधेश्याम अग्रवाल, बालकृष्ण वर्मा, पियूष गर्ग, संजीव वाल्मीकि, ओमप्रकाश दिवाकर, नानक चंद सिंघल सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।