See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-23 22:52:03

देवनागरी महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

देवनागरी महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। देवनागरी महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह मुख्य अतिथि रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


लंबी कूद (बालिका वर्ग) में गरिमा शर्मा ने प्रथम स्थान, ज्योति तेवतिया ने द्वितीय स्थान और मानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में रोबिन कुमार प्रथम, रोहित शर्मा द्वितीय और रिहान तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक (बालिका वर्ग) में विशाखा प्रथम, गरिमा शर्मा द्वितीय और ज्योति तेवतिया तृतीय स्थान पर रहीं।


200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में रोबिन कुमार प्रथम, अमन खान द्वितीय और प्रिंस चौधरी तृतीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में विशाखा प्रथम, हर्षिता शर्मा द्वितीय और आंचल तृतीय स्थान पर रहीं। 1500 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में सौरभ पाल ने प्रथम, प्रवेश ने द्वितीय और रिहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में विशाखा प्रथम, हर्षिता शर्मा द्वितीय और आंचल तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि बालक वर्ग में सौरभ प्रथम, रोबिन द्वितीय और प्रिंस चौधरी तृतीय स्थान पर रहे।


इस प्रतियोगिता में विशाखा को बालिका वर्ग में और रोबिन कुमार को बालक वर्ग में "बेस्ट एथलीट" के खिताब से नवाजा गया। आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. अवधेश कुमार सिंह संयोजक और क्रीड़ा सचिव नवीन तोमर रहे।


प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथियों में विधायक लक्ष्मी राज सिंह, समाजसेवी वीरेंद्र कुमार लौर, प्रो. अरविंद कुमार (प्राचार्य, आई.पी. कॉलेज बुलंदशहर), प्रो. योगेश कुमार त्यागी (प्राचार्य, देवनागरी महाविद्यालय) और सुनील कुमार गोयल (प्रबंधक, डी.एन. इंटर कॉलेज) ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पीयूष त्रिपाठी, पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, भवनीत सिंह बत्रा, संदीप कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अतुल तोमर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।