See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-23 22:48:56

बारिश ने नगर पालिका की पोल खोली, जलभराव से मोहल्लों में बढ़ी परेशानी

बारिश ने नगर पालिका की पोल खोली, जलभराव से मोहल्लों में बढ़ी परेशानी

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (रिशू कुमार)। नगर में हुई हल्की बारिश ने नगर पालिका प्रशासन के विकास कार्यों की सच्चाई उजागर कर दी। बारिश से जहां मौसम सुहाना हुआ, वहीं सड़कों पर जलभराव और नालियों की गंदगी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।


नगर के कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या देखने को मिली, खासकर उन इलाकों में जहां सड़कें पहले से ही टूटी हुई थीं और नालियों की सफाई नहीं हुई थी। गंदे पानी के सड़क पर बहने से आवागमन बाधित हो गया और लोग परेशान नजर आए।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका ने पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई की थी, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं की गई। बारिश के बाद उन सड़कों पर पानी भरने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। लोगों का सड़क पार करना मुश्किल हो गया है क्योंकि कई जगहों पर एक फीट तक पानी जमा हो गया है।


नगरवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए हैं, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।