See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-23 22:45:13

शिकारपुर बस अड्डे से जल्द शुरू होगा बस संचालन: राजबाला सैनी

शिकारपुर बस अड्डे से जल्द शुरू होगा बस संचालन: राजबाला सैनी

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (रिशू कुमार)। नगर पालिका चेयरमैन राजबाला सैनी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर शिकारपुर के नवनिर्मित रोडवेज बस अड्डे से जल्द बसों के संचालन की मांग की।


नगरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बस अड्डे को सक्रिय करने का अनुरोध किया, जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। उनकी इस मांग पर मंत्री ने तुरंत परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।


इस फैसले से क्षेत्र के यात्रियों को राहत मिलेगी और शिकारपुर के विकास को नई गति मिलेगी।