See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-23 20:51:40

एडीजी डीके ठाकुर ने थाना दिवस में सुनी जनसमस्याएं, दिए कड़े निर्देश

एडीजी डीके ठाकुर ने थाना दिवस में सुनी जनसमस्याएं, दिए कड़े निर्देश

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (सचिन शर्मा)। एडीजी डीके ठाकुर ने शनिवार को अचानक औरंगाबाद थाने का निरीक्षण किया और थाना दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं को मानवीय आधार पर सुनकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद की जाए।


थाने में कुल छह शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। अधिकतर शिकायतें भूमि विक्रेताओं द्वारा खरीदारों को कब्जा न देने से संबंधित थीं। इस पर राजस्व अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।


इस दौरान नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत, थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज, वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनेंद्र कुमार, कानूनगो राजपाल शमी, लेखपाल उमेश वर्मा, प्रमोद कुमार, नीलकमल भारद्वाज और नगर पंचायत से किशोरी लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।