See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-22 17:40:14

कथा के पांचवें दिन रामजी पांडेय महराज ने सुनाया पूतना उद्धार, श्रोता हुए भावविभोर

तहसील कोरांव के खीरी बाजार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन पूतना उद्धार का वर्णन किया गया।

भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक राम जी पांडेय महराज ने बताया कि कंस जब भगवान कृष्ण को मारने के लिए पूतना को भेजा तो भगवान श्रीकृष्ण अपनी आंखें बंद कर ली और वह अपने वक्ष पर जहर लगाकर कृष्ण भगवान को पिलाने लगी तो कन्हैया दूध के साथ पूतना के प्राण ही खींच लिए। इस तरह भगवान कृष्ण पूतना का उद्धार करने के लिए उसका वध कर उसे मोक्ष का मार्ग दिखाया। भगवान कृष्ण के साथ पूतना के अत्याचार सुन श्रोताओं के आंखों में आंसू छलक पड़े। इसी प्रकार कथावाचक राम जी पांडेय महराज ने बताया कि भगवान कृष्ण ने कालियानाग, गोवर्धन व अन्य सभी देवताओं का भी घमंड तोड़ने का काम किया। कथा सुन रही मुख्य यजमान के रुप में राजेश केसरवानी ने भागवत भगवान व कथाव्यास की आरती उतारी। आयोजक राधेश्याम केसरवानी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से हरे राम चौहान, मुनेंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र केसरवानी, संतोष केसरवानी, रतन केसरवानी, सामाजिक कार्यकर्ता विमलेश कुमार मिश्रा, चंद्रशेखर मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, इंद्रजीत मिश्र, शिवप्रकाश मिश्र, अनूप मिश्र, अनिल मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, हरीमोहन मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।