See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-22 17:04:50

प्रयागराज से चलेेगी सात ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन, 11 से 21 जून के बीच प्रस्तावित है यात्रा

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी ) द्वारा भारत गौरव यात्रा के तहत सात ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन इस बार संगमनगरी से चलाए जाने की तैयारी की गई है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी ) द्वारा भारत गौरव यात्रा के तहत सात ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन इस बार संगमनगरी से चलाए जाने की तैयारी की गई है। 11 से 21 जून के बीच इस ट्रेन को चलाया जाना प्रस्तावित है। इसकी आधिकारिक समय सारिणी आईआरसीटीसी द्वाजा जल्द जारी की जा सकती है। ट्रेन की शुरूआत प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से होगी।


बताया जा रहा है कि 11 रात एवं 12 दिन के इस पैकेज में उज्जैन स्थित महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ गुजरात स्थित सोमनाथ, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग ले जाया जाएगा। इसके अलावा द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका एवं सिग्नेचर ब्रिज, नासिक स्थित त्रंयबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी एवं कालाराम मंदिर, पुणे स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिरों का दर्शन शामिल है। इस यात्रा में तीन तरह के पैकेज कंफर्ट और स्टैंडर्ड एवं स्लीपर शामिल है।कंफर्ट पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरें, नाश्ता, दोपहर एवं रात का शाकाहारी भोजन, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है। स्टैंडर्ड पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरें, नाश्ता, दोनों समय का भोजन एवं नॉन ऐसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है, जबकि स्लीपर श्रेणी के पैकेज में नॉन एसी बजट होटल में प्रवास, नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण एवं नाश्ता एवं दोनों समय का भोजन शामिल है।


स्पेशल ट्रेन का पैकेज प्रति व्यक्ति 52200 है। स्टैंडर्ड पैकेज का प्रति व्यक्ति रेट 39550 एवं स्लीपर श्रेणी के पैकेज का रेट 23200 रुपये रहेगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रयागराज से सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन चलाने की तैयारी है। जल्द ही इसकी समय सारिणी जारी कर दी जाएगी।