See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-22 15:23:14

सीएमओ के निरीक्षण में मिली कमियां, छह अस्पताल सीज

कोरांव में आरती हॉस्पिटल के कार्यकर्ताओं ने भर्ती कक्ष को लॉक कर दिया था

बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज द्वारा शुक्रवार को रामनगर स्थित नवजीवन हॉस्पिटल व प्रयाग हॉस्पिटल तथा कोरांव स्थित आरती हॉस्पिटल व  यकृत हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें नवजीवन  अस्पताल मे पंजीकरण के आधार पर डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ  नहीं पाये जाने पर  उनके पंजीकरण को निलंबित कर दिया गया। साथ ही  प्रयाग अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति में दो पथरी ऑपरेशन के मरीज मिलने  पर भी कार्रवाई की गई है। वहीं कोरांव स्थित भारत हॉस्पिटल में  भी भारी अनियमिता के कारण सील किया गया है। इस कार्यवाही से यमुनापार के  कोरांव मेजा मांडा सहित कई  अस्पतालों में हड़कंप मच गया ।