See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-22 11:09:40

गढ़मुक्तेश्वर में जोरों से फल फूल रहा अवैद्य प्लॉटिंग का कारोबार

बिना मानचित्र पास के काम नहीं चलेगा फिर भी भूमाफियों द्वारा अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है ।

जनपद हापुड़ के थाना गढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत घोड़ा फॉर्म हाउस में बिना एच पी डी ए से मानचित्र पास कलोनी में बनाए जा रहे हैं मकान ओर दुकान आखिर क्यों जिसमे 1 महीना पहले चला था पीला पंजा ओर पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा कालोनियों वालो को आदेश दिए थे कि बिना मानचित्र पास के काम नहीं चलेगा फिर भी भूमाफियों द्वारा अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है ।

क्या ये आदेश इनके लिए कोई मायने नहीं रखते जगह जगह पर हो रही है अवैध प्लॉटिंग सरूर पुर में भी काटी जा रही है बाग के पीछे कलोनी चाहे एच पी डी ए कितना ही जोर लगा दे लेकिन प्लॉटिंग वाले नहीं मानते भूमाफिया दिखा रहे एच पी डी ए को ठेंगा जनपद हापुड़ में फैला है अवैध प्लॉटिंग का मक्कड़ जाल nh 9 न्यू बाईपास पर जगह जगह पर काटी जा रही है प्लॉटिंग ओर बनाए जा रहे ढाबे जो कि अवैद तरीके से चल रहे हैं काम सरूरपुर जैन शिकंजी होटल के सामने बनाया जा रहा है एक होटल जो बिना मानचित्र पास है। आखिर क्यों नहीं दिया जा रहा है ध्यान ।