See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-21 21:52:41

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी विभाग अपने पोर्टल का बारीकी से अध्ययन कर उसे सुचारू रूप से संचालित करें।


बैठक में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने की योजना को प्रभावी रूप से लागू करने पर जोर दिया गया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को इस योजना का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग और कार्यक्रम विभाग को ब्लॉकवार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजने के निर्देश दिए गए। सैम बच्चों की पहचान के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय या चतुर्थ शनिवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई।


बैठक में जनपद में निर्मित हो रहे लर्निंग लैब आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति की भी समीक्षा की गई और उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं, राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र के चिकित्सक, आरबीएसके डॉक्टर और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।