See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-21 21:50:02

डीएनपीजी कॉलेज प्रबंध समिति का 16 साल पुराना मुकदमा खारिज, चुनाव का रास्ता साफ

डीएनपीजी कॉलेज प्रबंध समिति का 16 साल पुराना मुकदमा खारिज, चुनाव का रास्ता साफ

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। डीएनपीजी कॉलेज की प्रबंध समिति को लेकर पिछले 16 साल से चला आ रहा मुकदमा आखिरकार खारिज हो गया। दिवंगत सचिव महेश चंद कंसल के निधन के बाद सचिव पद पर चुनाव नहीं हो पा रहा था, जिससे कॉलेज प्रबंधन में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।


इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने 2009 में दाखिल याचिका को मार्च 2025 में खारिज कर दिया, जिससे प्रबंध समिति के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही साधारण सभा के सदस्यों की बैठक बुलाई जाएगी और चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां शुरू होंगी।


वर्तमान में नरेंद्र बाबा कॉलेज के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। मुकदमे के खारिज होने से कॉलेज प्रशासन और स्टाफ ने राहत की सांस ली है और अब जल्द ही नए प्रबंधन के गठन की उम्मीद जताई जा रही है।