See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-21 21:49:20

डीएन इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन

डीएन इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। डीएन इंटर कॉलेज के बड़े मैदान में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई का चतुर्थ एकदिवसीय शिविर आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने स्वयं सेवकों को कर्तव्यपथ पर अडिग रहने और सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन और निरंतरता से सफलता प्राप्त की जा सकती है।


शिविर में अतिथि के रूप में शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर नवीन तोमर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र जीवन को सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि यह उम्र अपने भविष्य को संवारने और मानसिक व शारीरिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है।


कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने स्वयं सेवकों को माय भारत पोर्टल पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की जानकारी दी, साथ ही स्वच्छता संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए। डॉ. हरीश कसाना ने स्वयं सेवकों को अनुशासन में रहकर कार्य करने के महत्व को बताया और कहा कि उनका दायित्व अन्य छात्रों से अधिक होता है।


शिविर में स्वयं सेवकों ने कॉलेज के बड़े खेल मैदान की सफाई की, उग आई बड़ी घास को हटाया, मैदान में फैले पत्थरों व पॉलीथीन को बीनकर स्वच्छता अभियान चलाया और पेड़-पौधों की देखभाल की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे।