See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-30 15:33:38

शबाना आज़मी ने फ़िल्म आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने फ़िल्म आई वांट टू टॉक’में अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की है

मुंबई । बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने फ़िल्म आई वांट टू टॉक’में अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की है। अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ हाल में ही रिलीज हुई है । फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली। लेकिन इस फिल्म के लिए उनकी तारीफ खूब हो रही है। हाल ही में शबाना आज़मी ने फ़िल्म आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की है। शबाना आजमी ने अभिषेक बच्चन की तारीफ इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है। उन्होंने अभिषेक के अभिनय को इस फिल्म में उनके करियर का बेस्ट काम बताया है। शबाना ने अपनी पोस्ट में लिखा , ‘शुजीत सरकार की आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन का अभिनय उनके करियर का बेस्ट काम है। सच्चाई के साथ कहूं तो मैंने महसूस किया है कि उन्होंने खुद को किरदार में पूरी तरह से ढाल लिया, ‘शाबाश’। फिल्म आई वांट टू टॉक में अभिषेक के अभिनय से महानायक और उनके पिता अमिताभ बच्चन भी काफी गदगद हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपने एक्स अकाउंट से अभिषेक की तारीफ की थी।