See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-21 20:45:13

अमर सिंह महाविद्यालय में कृषि प्रसार विभाग की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

अमर सिंह महाविद्यालय में कृषि प्रसार विभाग की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (हितेश शर्मा)। अमर सिंह महाविद्यालय, लखावटी में कृषि प्रसार विभाग द्वारा शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास संस्थान, लखनऊ के डॉ. अशोक कुमार, क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान लखावटी के आचार्य डॉ. सी.पी. सिंह और एक्सटेंशन ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ. नरेन्द्र पाल सिंह ने किया। उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और प्रतिभागियों को अपने ज्ञान और व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठाने की प्रेरणा दी। कार्यशाला में स्नातकोत्तर, परास्नातक और शोध छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इसे अत्यंत उपयोगी बताया। राष्ट्रीय सलाहकार समिति के प्रोफेसर के.डी. वर्मा और प्रोफेसर अशोक कुमार शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।


तकनीकी सत्र का संचालन विषय विशेषज्ञ डॉ. रविश कुमार वर्मा, डॉ. सिराजुद्दीन और डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजपाल सिंह ने की, जबकि संचालन प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने किया। आयोजन समिति में डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. अध्यदीप दास, डॉ. सिराजुद्दीन, डॉ. अंजना खोलिया, भूपेंद्र कुमार, मनीष पाल और विनोद कुमार शामिल रहे।


इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों, सहायक प्राध्यापकों, प्राध्यापकों और विभिन्न विभागों के राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।