See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-21 20:26:32

बसपा के पुनः जिलाध्यक्ष बने कमल राजन, लक्ष्मी जाटव को मिली बीवीएफ जिला संयोजक की जिम्मेदारी

बसपा के पुनः जिलाध्यक्ष बने कमल राजन, लक्ष्मी जाटव को मिली बीवीएफ जिला संयोजक की जिम्मेदारी

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर कमल राजन को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह उनका चौथा कार्यकाल होगा, जिससे स्पष्ट होता है कि पार्टी को उन पर पूरा भरोसा है। बसपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें विभिन्न समाजों के लोगों को कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के रूप में शामिल किया गया।


उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बुलंदशहर जनपद में बसपा ने बाबू लाल गौतम (निवासी खुर्जा) और प्रकाश सिंह बादल (निवासी अनूपशहर) को जिला प्रभारी बनाया है। इसके अलावा, कल्लू कुरैशी (स्याना) को जिला उपाध्यक्ष, हरि सिंह बघेल को जिला महासचिव, हरिश्चंद्र को जिला सचिव, और अनिल शर्मा उर्फ लाला को जिला कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।


पाली गौतम और राकेश कुमार को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है, जबकि योगेंद्र सिंह को संयोजक बामसेफ और चौथी बार लक्ष्मी जाटव को बीवीएफ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और बधाई दी गई।


जिलाध्यक्ष कमल राजन ने कहा कि पार्टी ने उन पर फिर से विश्वास जताया है, जिसे वह पूरी मेहनत और लगन से निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में बसपा को मजबूत करने और पार्टी का परचम लहराने का संकल्प लिया।