See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-21 20:12:08

*आजादी के 75 साल बाद भी जमुनापार पानी को तरस रहा-उज्जवल रमण सिंह।* *लोक सभा सत्र में गूंजा कोरांव शंकरगढ़ पेयजल की समस्या-सांसद प्रयागराज।*

प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने आज लोकसभा सत्र के दौरान विधान सभा क्षेत्र कोरांव व विधान सभा बारा क्षेत्र के शंकरगढ़ में पेयजल समस्या को बहुत ही गम्भीरता से उठाते हुए कहा कि आजादी के 75 साल के बाद भी कर्मठ ईमानदार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की धरती प्यासी हैं।उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में शंकरगढ़ में टैंकर से इंसानों के पानी पीने की व्यवस्था होती हैं तो जानवरों का क्या हाल होता होगा।इसी तरह कोरांव के बड़ोखर क्षेत्र जो मध्य प्रदेश से सटा हुआ बार्डर है पीने के पानी की गर्मी में विकट समस्या होती है,यहाँ भी टैकर से पानी की सप्लाई होती हैं।उन्होंने कहा कि गंगा-जमुना जहाँ बहती हो वहा पानी की इतनी समस्या।वही सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जल शक्ति मंत्री से कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र प्रयागराज का अधिकतर क्षेत्र बुन्देलखण्ड की तरह पठारी पथरीली व पहाड़ी होने कि वजह से पानी की समस्या से त्रस्त हैं पर जल शक्ति का पैसा कहां जा रहा है पता ही नहीं चलता।सांसद ने मांग किया कि टूडियार लिफ्ट कैनाल को बड़ोखर तक बढ़ाया जाय। मझगवां न्याय पंचायत में एक लिफ्ट कैनाल व देवघाट में लिफ्ट कैनाल का निर्माण हो।उन्होंने कहा कि लिफ्ट कैनाल के साथ ब्लाटिंग कूप चेकडैम का निर्माण होना चाहिए।यमुनानगर के किसानो सहित जनमानस ने जन प्रतिनिधि के प्रति आभार जताया एवं धन्यवाद दिया।