See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-20 22:03:49

शमशान घाट की इंटरलॉकिंग के नाम पर 3.70 लाख निकाले, काम अब तक शुरू नहीं

शमशान घाट की इंटरलॉकिंग के नाम पर 3.70 लाख निकाले, काम अब तक शुरू नहीं

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। निकटवर्ती गांव भटौना में शमशान घाट की इंटरलॉकिंग के लिए 3.70 लाख रुपये निकाले जाने के बावजूद काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। इसको लेकर मोहित तेवतिया ने सीएम पोर्टल और डीएम से शिकायत की है। उन्होंने शिकायत के साथ पंचायत खाते से निकाली गई रकम का वाउचर और शमशान घाट के कच्चे रास्ते की तस्वीरें भी भेजी हैं।


ग्राम पंचायत सचिव हंसपाल चौधरी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह रकम सिर्फ इंटरलॉकिंग के लिए नहीं, बल्कि बाउंड्री, भराव और अन्य कार्यों के लिए भी निकाली गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शमशान के रास्ते की इंटरलॉकिंग जल्द शुरू की जाएगी।


इस घोटाले की खबर सामने आने के बाद खंड विकास कार्यालय गुलावठी में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।