See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-20 22:00:12

कल होगा स्पाइनल डिसऑर्डर्स पर राष्ट्रीय आयुर्वेद सेमिनार

कल होगा स्पाइनल डिसऑर्डर्स पर राष्ट्रीय आयुर्वेद सेमिनार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन, जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी बुलंदशहर एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 22 मार्च को रविंद्र नाट्यशाला में स्पाइनल डिसऑर्डर्स की चिकित्सा पर राष्ट्रीय आयुर्वेद सेमिनार आयोजित किया जाएगा।


सेमिनार की तैयारियों को लेकर यमुनापुरम स्थित समता आयुर्वेदिक सेंटर पर एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक एवं क्षारसूत्र तथा पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य हितेश कौशिक ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार होगा, जिसमें देशभर के आयुर्वेद विशेषज्ञ भाग लेंगे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष के महानिदेशक मानवेंद्र सिंह होंगे, जबकि उद्घाटन सांसद डॉ. भोला सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ की डायरेक्टर डॉ. वंदना सिरोहा, वैद्य ताराचंद शर्मा, नरेंद्र कुमार भारद्वाज, लक्ष्मीराज सिंह, मीनाक्षी सिंह, वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी और वैद्य ब्रजभूषण शर्मा शामिल होंगे।


को-चेयरपर्सन के रूप में प्रोफेसर अशोक कुमार द्विवेदी और प्रोफेसर भावना सिंह रहेंगे। वक्ताओं में जालोर, राजस्थान से डॉ. श्रीराम, बागपत से डॉ. विनय चौधरी, हिमाचल से डॉ. विकास भारद्वाज, मथुरा से डॉ. भूपेश शर्मा और वृंदावन से डॉ. आशीष अग्रवाल अपने विचार साझा करेंगे।


सेमिनार के दौरान सुबह 10 बजे से सिबेशियस सिस्ट, कार्न और कमर दर्द के रोगियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। बैठक में डॉ. शिव कुमार शर्मा, डॉ. एस.सी. पालीवाल, डॉ. अजय खन्ना और डॉ. एस.सी. गर्ग सहित अन्य चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहे।