See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-20 21:59:02

बेफिक्र शाह की दरगाह पर इफ्तार में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश

बेफिक्र शाह की दरगाह पर इफ्तार में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जहांगीराबाद (सचिन शर्मा)। नगर के बुलंदशहर बस स्टैंड स्थित हजरत बाबा बेफिक्र शाह की दरगाह पर आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गई। सज्जादा नशीं सूफी सकलैन हसन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं समेत सैकड़ों लोगों ने शिरकत कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।


सज्जादा नशीं सूफी सकलैन हसन ने बताया कि इस दरगाह पर पिछले 40 वर्षों से रोजा इफ्तार का आयोजन हो रहा है, क्योंकि बाबा बेफिक्र शाह हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। यहां दोनों समुदाय के लोग एक ही थाली में बैठकर रोजा इफ्तार करते हैं, जो गंगा-जमुनी तहजीब की सच्ची मिसाल है।


कार्यक्रम में सपा नेता शेख रईस अहमद, सभासद सुल्तान अंसारी, अनीस मलिक, कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र राघव, रालोद नेता इकबाल पठान, हाजी खालिद अंसारी, पूर्व सभासद रफीक अल्वी, नईम अंसारी, रब्बानी खां, यूसुफ अंसारी, डॉ. माजिद, तारिक खां साहब, तंजीम सैफी, कादिर अब्बासी, असलम सैफी, सईद अब्बासी, फाजिल सुल्तान समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।