See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-20 21:58:28

महाराणा प्रताप पार्क की मूर्ति को भव्य बनाने के लिए पर्यटन मंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन

महाराणा प्रताप पार्क की मूर्ति को भव्य बनाने के लिए पर्यटन मंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सचिन शर्मा)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा छोटी काशी अनूपशहर में स्थित महाराणा प्रताप पार्क की मूर्ति के सौंदर्यीकरण और छोटी काशी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


इस संबंध में क्षत्रिय महासभा की बैठक बहिपुर दोराहा, जहांगीराबाद स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंडल अध्यक्ष मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस ज्ञापन में छोटी काशी के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हुए वहां के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और विकास की मांग की जाएगी।


महाराणा प्रताप संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सुनील सिंह के समन्वय से यह ज्ञापन मंत्री जी को बुलंदशहर में उनके दौरे के दौरान ठाकुर सुनील सिंह के आवास पर सौंपा जाएगा। इस अवसर पर सचिन राघव, अन्नू राघव, सोनू राघव, सकते राघव, अनुज राघव, अंकित राघव, अकुश राघव, मोहित राघव, शिवम् राघव, अभिषेक चौहान, राजा राघव, गुली राघव सहित सैकड़ों क्षत्रिय बंधु मौजूद रहेंगे।