See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-20 21:57:17

संगोष्ठी में जल संरक्षण का दिया गया संदेश

संगोष्ठी में जल संरक्षण का दिया गया संदेश

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (हितेश शर्मा)। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से अमर सिंह महाविद्यालय, लखावटी द्वारा गोद लिए गए गाँव मुंडी बकापुर में गुरुवार को जल संरक्षण पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. बी.एस. चौधरी ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने जल बचाने के लिए विस्तृत व्याख्यान दिया और जल संरक्षण को अनिवार्य बनाने पर जोर दिया। इससे पहले, महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. ए.के. शर्मा ने जल संरक्षण को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका समापन ग्राम पंचायत भवन, मुंडी बकापुर पर हुआ।


गोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह लोधी ने की और संचालन डॉ. बी.एस. चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रो. राजपाल सिंह, प्रो. नवीन कुमार, डॉ. अवहोश प्रताप सिंह, डॉ. अर्चना वर्मा, अशोक कुमार राघव, न्यायाधीश कुमार, करन कौशिक, मुनिश पाल, डॉ. हरीशचंद, डॉ. सतीश कुमार, पवन कुमार, रोविन कुमार सहित कई शिक्षाविद् और ग्रामीण उपस्थित रहे।