See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-20 21:56:33

गौरैया संरक्षण के लिए ‘दाना पानी कमल’ मुहिम, लोगों को किया जागरूक

गौरैया संरक्षण के लिए ‘दाना पानी कमल’ मुहिम, लोगों को किया जागरूक

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। कभी हर घर आंगन में फुदकने वाली गौरैया चिड़िया आज विलुप्ति के कगार पर है। आधुनिकीकरण, पेड़ों की कटाई और मोबाइल टावरों से निकलने वाले विकिरण के कारण इसकी संख्या लगातार घट रही है। इसी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए विश्व गौरैया दिवस पर पर्यावरण प्रेमी दंपत्ति डॉ. मनमोहन रोहिला और प्रियंका ने अपनी संस्था के तहत "दाना पानी कमल" मुहिम चलाई।


इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें पक्षियों के आवास के लिए घोसलों का वितरण और उन्हें लगाने की पहल की गई। इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के संरक्षक ब्रजेश गर्ग ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने के लिए सभी को गंभीर होना पड़ेगा।


वन विभाग की डीएफओ विनीता सिंह ने बताया कि विभाग गौरैया संरक्षण के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है और समय-समय पर घोसलों का वितरण भी किया जाता है। जनपद भर में आयोजित कार्यक्रमों में विनीत पंवार, वीर बहादुर सिंह, राजीव गुप्ता, रमा अग्रवाल, हरि अंगिरा, विशाल अग्रवाल, प्रशांत जौहरी, सोनिका गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पंकज जैन सहित कई पर्यावरण प्रेमी और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं।