See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-20 21:55:59

देवी जागरण में भक्ति की गूंज, झांकियों और भजनों ने मोहा मन

देवी जागरण में भक्ति की गूंज, झांकियों और भजनों ने मोहा मन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (सचिन शर्मा)। शाकुंभरी जागरण मंडल के तत्वावधान में बुधवार देर शाम पवसरा रोड स्थित चांदनी पैलेस में देवी जागरण का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्रुव कुमार सिंघल, अमन सिंघल और आकाश सिंघल ने सपत्नीक पूजा-अर्चना और देवी की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर की।


हापुड़ से आए नीरज चौधरी ने गुरुवंदना, गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के साथ देवी आदि शक्ति का आह्वान किया। "सियाराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में" गीत पर हनुमान जी के स्वरूप ने मनोहारी नृत्य कर दर्शकों का दिल जीत लिया। वृंदावन से पधारे विपिन श्याम दीवाना और देवू श्याम दीवाना की जोड़ी ने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गाजियाबाद की गायिका डॉली राणा ने भी शानदार भजन प्रस्तुत किए। हरीओम ने तारा रानी की कथा सुनाई, जबकि शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण और मां काली की भव्य झांकियां देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।


गुरुवार भोर में माता रानी की आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ध्रुव कुमार सिंघल, आकाश सिंघल, रीना सिंघल, तनुषी सिंघल, अमन सिंघल, शैफाली सिंघल और शानवी मिष्ठी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नरेश तायल, मोहित अग्रवाल, राजेश कुमार, योगेश कुमार अग्रवाल, नवीन गोयल, प्रमोद गुप्ता, राकेश सोनी, राजीव गुप्ता, राजकुमार लोधी, सुरेंद्र शर्मा, राजीव अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, नमन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल एडवोकेट सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।