See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-20 21:32:17

शिक्षक पर गंभीर आरोपों के बावजूद बीएसए की चुप्पी पर उठे सवाल

शिक्षक पर गंभीर आरोपों के बावजूद बीएसए की चुप्पी पर उठे सवाल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जिले में शिक्षा विभाग के एक शिक्षक पर गंभीर आरोपों के बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की निष्क्रियता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शहीद मेजर ललित प्रसाद उच्च प्राथमिक विद्यालय, चित्सौन, विकासखंड शिकारपुर में कार्यरत शिक्षक वेद प्रकाश गौतम के खिलाफ कई लोगों ने उत्पीड़न, वित्तीय अनियमितताओं और राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ताओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से इस संबंध में शिकायत की थी, जिसके बाद बीएसए ने जांच के लिए दो खंड शिक्षा अधिकारियों की कमेटी गठित की थी।


शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने एक राजनीतिक दल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सरकारी नियमों का उल्लंघन किया, सरकार और न्यायपालिका के खिलाफ नारेबाजी की तथा विद्यालय में छात्रों को पढ़ाने में लापरवाही बरती। इसके अलावा, एमडीएम की गुणवत्ता खराब करने, विद्यालय के विकास के लिए मिलने वाली धनराशि में घपला करने और अन्य शिक्षकों व व्यक्तियों से पैसे लेकर वापस न करने के भी आरोप लगे हैं। कुछ शिकायतकर्ताओं ने तो उनके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा भी दायर किया हुआ है।


जांच कमेटी की रिपोर्ट में शिक्षक द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण को असंतोषजनक बताया गया, बावजूद इसके बीएसए द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह संदेह पैदा हो रहा है कि कहीं उच्च अधिकारियों या राजनीतिक दबाव के कारण बीएसए जानबूझकर मामले को टाल तो नहीं रहे हैं। क्या शिक्षक को बचाने के लिए कोई आर्थिक लेन-देन हुआ है या फिर यह प्रशासनिक उदासीनता का मामला है? अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करता है या नहीं।