See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-20 12:48:41

देशभर से ट्रेनों में चोरी के मुकदमे आ रहे प्रयागराज

महाराष्ट्र निवासी विवेक कुमार का केस महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से जीआरपी को ट्रांसफर

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।एक-महाराष्ट्र से केस जीआरपी ट्रांसफर महाराष्ट्र निवासी विवेक कुमार हरिकांत महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज आए थे। लौटने के दौरान कामायनी एक्सप्रेस में किसी ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया। महाराष्ट्र पहुंचने के बाद उसने चोरी की शिकायत दर्ज कराई। अब घटना स्थल प्रयागराज बताकर जीआरपी को केस ट्रांसफर कर दिया गया है। केस दो-नागपुर पुलिस ने केस ट्रांसफर किया नागपुर निवासी 62 वर्षीय संतोष सुधीर तापडीया मुम्बई एलटीटी एक्सप्रेस से सफर कर रहीं थी। इस दौरान किसी ने उनका पर्स गायब कर दिया। पर्स में मोबाइल, छह हजार रुपये, दवाई, हेडफोन, चार्जर समेत अन्य सामान थे। अब नागपुर पुलिस ने प्रयागराज जीआरपी को केस ट्रांसफर किया है। केस तीन-ठाणे पुलिस ने केस ट्रांसफर किया महाराष्ट्र निवासी लता सुधाकर शेटे महाकुम्भ में स्नान करने के लिए आई थीं। लौटते वक्त काशी एक्सप्रेस में किसी ने उनका पर्स में रखा मोबाइल गायब कर दिया। मुम्बई पहुंचने के बाद उसने शिकायत दर्ज कराई। मुम्बई पुलिस ने घटना स्थल प्रयागराज होने के कारण यह केस ट्रांसफर कर दिया है। महाकुम्भ के दौरान देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान करीब साढ़े चार करोड़ श्रद्धालुओं ने ट्रेन से सफर किया। ट्रेन से यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं के सामान गायब हो गए। किसी का पर्स चोरी हो गया तो किसी का मोबाइल किसी ने गायब कर दिया। ट्रेन में सामान चोरी होने के बाद श्रद्धालुओं ने रेलवे में अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। कई यात्रियों ने अपने गंतव्य स्थल पहुंचने के बाद संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि घटनास्थल प्रयागराज है। ऐसे में अब महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और बिहार समेत अन्य जगहों की पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटना स्थल प्रयागराज जीआरपी बताकर केस ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। प्रयागराज जीआरपी के पास दर्जनों केस ट्रांसफर होकर आए हैं। यहां पर नए क्राइम नंबर पर मुकदमा दर्ज हो रहा है। देश के विभिन्न इलाकों में केसों की प्रयागराज जीआरपी को जांच करना है। पुलिस सर्विलांस की मदद से मोबाइल चोरों का पता लगा रही है। हालांकि गायब सामान का सुराग लगाना जीआरपी के लिए चुनौती से कम नहीं है।