See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-20 12:35:46

हज़रत अली की शहादत पर तीन दिन रहेगा सोग- गली मोहल्लों में गूंजेगी अली मौला हैदर मौला की सदाएं

हज़रत अली की शहादत: 19 से 21 रमज़ान तक सोग मनाएंगे लोग

प्रयागराज (संजीत कुमार उपाध्याय)।।पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद ए मुस्तफा के दामाद,हसन और हुसैन के पिदर (पिता)हज़रत अली के सर पर ज़रबत लगने के दिन १९ माहे रमज़ान  से शहादत की तारीख २१ माहे रमज़ान तक तीन दिन लोग सोग में रहेंगे। शुक्रवार २१ मार्च को माहे रमज़ान की १९ को भोर में बाद नमाज़ ए फजिर मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार से मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी के खिताब के साथ तीन दिनी सोग का आग़ाज़ हो जाएगा।करैली जेके आशियाना में माहे रमज़ान की उन्नीस को फजिर की नमाज़ के बाद मस्जिद स्व अलहाज सैय्यद वज़ीर हुसैन से जुलूस ए सुबहे ज़रबत निकाला जाएगा जो गश्त के उपरांत मौलाना डाक्टर शम्सी साहब के अल क़ायम पर पहुंच कर सम्पन्न होगा।माहे रमज़ान की उन्नीसवीं का सबसे क़दीमी जुलूस भोर में रानीमंडी धोबी गली मिर्ज़ा काज़िम अली के इमामबाड़े से निकाला जाएगा जो बच्चा जी धर्मशाला ,रानीमंडी तिराहा ,चकय्यानीम के रास्ते इमामबाड़ा आज़म हुसैन पर पहुंच कर सम्पन्न होगा।वहीं करैली रहमत नगर इबादतखाना अल खिज़रा में तीन दिवसीय सोग में १९ ,२० ,२१ रमज़ान को बाद नमाज़ मग़राबैन मजलिस होगी जिसमें पहले दिन मौलाना सैय्यद अली अब्बास रिज़वी विलायत इमाम अली का इदराक टॉपिक पर व्याख्यान देंगे तो दूसरे दिन मौलाना मोहम्मद ताहिर बाद ए शहादत इमाम अली पर इमाम हसन के ख़ुत्बे पर व्याख्यान देंगे तो तिसरे दिन मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी औसाफ ए अमीरुल मोमेनीन पर व्याख्यान देंगे।उक्त जानकारी उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी।


क़दीमी मजलिस के बाद निकाला गया ताबूत ए अली

खानवादा ए सदफ ए हिन्द मौलाना मुल्ला क़ासिम द्वारा आयोजित हज़रत अली अलैहिस्सलाम की शहादत के सिलसिले की क़दीमी मजलिस दायरा शाह अजमल स्थित डॉ मुस्तफा के हांथे में हुई जिसमें रज़ा इस्माइल सफवी ने सोज़ख्वानी पढ़ी तो मौलाना आमिरुर रिज़वी साहब क़िब्ला ने हज़रत अली अलैहिस्सलाम की शहादत का मार्मिक अंदाज में वर्णन किया।शबीहे ताबूत हज़रत अली इब्ने अबुतालिब मौला ए कायनात अमीरुल मोमेनीन व अलम की जियारत कराई गई। अन्जुमन अब्बासिया रानी मंडी के नौहाख्वाने ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।

रोज़ादारों के ईद की तरफ बढ़ते क़दम-अठ्ठारह रोज़े मुकम्मल-बाज़ारों में खरीदारी को बढ़ी भीड़

धीरे धीरे कर माहे मुक़द्दस रमज़ान मुबारक के अठारह रोज़े मुकम्मल हो गए।ईद भी अब नज़दीक आ रही है ऐसे में बाजारों में देर रात तक खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।रौशन बाग़ में लगी लगभग तीन सौ आस्थाई दूकानों पर कुर्ता पैजामा शलवार कमीज़ प्लास्टिक के घरेलु व सजावटी सामान ,चप्पल जूता बेल्ट पर्स रुमाल बनियान चूड़ी कप प्लेट फाइबर व प्लास्टिक के बर्तन ट्रे पर्दे चादर सेंवई के बाउल चम्मच के साथ खाने पीने व चाय आदि के स्टाल आज कल रात भर खुल रहे हैं । उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की माहे मुक़द्दस रमज़ान के दूसरे अशरे में अब एक दिन ही शेष रह गए हैं।उसके बाद मग़फिरत का अशरा शुरू हो जाएगा और इन्हीं अन्तिम दिन में क़ुरआन ए पाक भी अपने बन्दों की खातिर अल्लाह की तरफ से नाज़िल हुई ।वहीं २२ रमज़ान रविवार को तेईसवीं शबे क़द्र में पूरी रात मस्जिदों में रोज़ादारों को ओलमा आमाल कराने के साथ क़ज़ा ए उमरी नमाज़ पढ़ाएंगे तथा पूरी रात तिलावत भी होगी ।नमाज़ ओ सलात व आमाल का सिलसिला रात नौ बजे से शुरू हो कर सुबहा फजिर की नमाज़ के साथ खत्म होगा।मस्जिद कमेटी की ओर से नमाज़ीयों के लिए सहरी का भी इन्तेज़ाम रहेगा।