See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-20 12:16:22

ऑटा की वोटर लिस्ट तैयार कर जल्द होगा चुनाव

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ऑटा चुनाव: वोटर लिस्ट और बाइलाज तैयार, प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।इलाहाबाद विश्वविद्यालय अध्यापक संघ (ऑटा) की वोटर लिस्ट और बाइलाज तैयार कर जल्द ही चुनाव कराया जाएगा। यह निर्णय गांधी संस्थान के सभागार में हुई ऑटा कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। यह भी तय हुआ कि ऑटा, ऑक्टा एवं अन्य की समन्वय समिति बनाकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को ज्ञापन देते हुए और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से नई दिल्ली में मुलाकात करके पीएचडी इंक्रीमेंट को वापस लेने के निर्णय का हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों को सीजीएचएस सुविधा के अंतर्गत लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास करने का संकल्प पारित किया गया। महामंत्री डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए आवास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध करते हुए इस दिशा में त्वरित समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा। अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार गर्ग ने आभासी माध्यम से बैठक को संबोधित किया और आटा के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली पर चर्चा की। इस अवसर पर महामंत्री डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अतुल नारायण सिंह, डॉ. नवीन प्रकाश वर्मा, डॉ. मीनाक्षी जोशी, डॉ. उत्तम सिंह, प्रो. आरएस सिंह, डॉ. शिव कुमार यादव, डॉ. कार्तिकेय मिश्रा, डॉ. सूर्यभान सिंहअ आदि मौजूद रहे।