See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-19 22:10:57

श्यामलाल कॉलेज के छात्रों को उड़ान 2.1 रोजगार मेले में 10 लाख तक के पैकेज का ऑफर

श्यामलाल कॉलेज के छात्रों को उड़ान 2.1 रोजगार मेले में 10 लाख तक के पैकेज का ऑफर

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर/बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय, शिकारपुर में 18 मार्च 2025 को आयोजित "उड़ान 2.1 मेगा जॉब कैंपस प्लेसमेंट" में लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। इस रोजगार मेले में पेटीएम टीम लीज, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, ग्लेनमार्क, आईडीएस इन्फोटेक सहित 12 प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया।


इस मेले में 50 छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जिनमें 2.5 लाख से 8 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के जॉब ऑफर शामिल थे। तीन मेधावी छात्रों को 10 लाख रुपये प्रति वर्ष के आकर्षक पैकेज का प्रस्ताव दिया गया। यह जॉब फेयर TME2E2 एकेडमी और एडटेक फाउंडर पलाश कौशिक के सहयोग से आयोजित किया गया।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित कुमार गुप्ता ने इस आयोजन को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि यह संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल, प्रबंधक/सचिव अनुराग गोयल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मित्तल, एडटेक फाउंडर पलाश कौशिक और प्राचार्य डॉ. ललित कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।


इस अवसर पर प्रबंधक अनुराग गोयल ने कहा कि महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्था में नैक कोऑर्डिनेटर रेशू भारद्वाज, उप प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, डॉ. प्रशांत शर्मा, भूमिका वार्ष्णेय, प्रदीप कुमार शर्मा, शिवकुमार आदि ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह और सहसंयोजक डॉ. कुष्मेंद्र सिंह रहे।