See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-19 22:10:23

सरकारी स्कूल में बिना अनुमति आयोजित हुई रोजा इफ्तार पार्टी, वीडियो वायरल

सरकारी स्कूल में बिना अनुमति आयोजित हुई रोजा इफ्तार पार्टी, वीडियो वायरल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (सचिन शर्मा)। नगर के प्राथमिक विद्यालय में बिना अनुमति के आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में सैकड़ों रोजेदार इफ्तार पार्टी में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।


सरकारी नियमों के अनुसार, बिना अनुमति किसी भी सरकारी संस्थान में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता, लेकिन इसके बावजूद विद्यालय में इफ्तार पार्टी आयोजित की गई। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी अमन कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और यह पूरी तरह गलत है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) लक्ष्मीकांत पांडे ने भी संज्ञान लेते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने और वीडियो में दिख रहे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित विद्यालय इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।