See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-19 22:09:22

मां बेला भवानी मंदिर पर नवरात्रों में लगेगा मेला, लेकिन जर्जर सड़क और गंदगी बनी समस्या

मां बेला भवानी मंदिर पर नवरात्रों में लगेगा मेला, लेकिन जर्जर सड़क और गंदगी बनी समस्या

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

रामघाट/बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। नवरात्रि के पावन अवसर पर माता बेलौन भवानी मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन होगा, लेकिन विकास कार्यों की अनदेखी से भक्तजन और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जर्जर सड़कें और गंदगी से भरी नालियां श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बनी हुई हैं, लेकिन प्रशासन और मंदिर कमेटी चुप्पी साधे हुए हैं।


थाना नरौरा क्षेत्र स्थित माता बेलौन भवानी मंदिर में हर साल नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। आगरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, इटावा और बुलंदशहर समेत अन्य जिलों से आने वाले भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में खराब सड़कों और गंदगी से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंदिर की देखरेख के लिए बनी प्रशासन और ग्रामीणों की संयुक्त कमेटी के खाते में करीब 12 करोड़ रुपये जमा हैं, लेकिन इसके बावजूद मंदिर परिसर और मुख्य मार्गों पर कोई सुधार कार्य नहीं हो रहा है। सिलाहरी से बेलौन तक का मुख्य मार्ग वर्षों से खराब पड़ा है, जिससे गांव के लोग, स्कूली बच्चे और श्रद्धालु परेशान हैं।


ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत और सफाई की मांग को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है। भक्तजनों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को तुरंत कदम उठाने की जरूरत है, ताकि नवरात्रि के दौरान मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।