See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-19 22:06:17

पीडीए जन पंचायत में सामाजिक जागरूकता और एकजुटता का संकल्प

पीडीए जन पंचायत में सामाजिक जागरूकता और एकजुटता का संकल्प

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहरसा में लोधी समाज के सहयोग से पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक सशक्तिकरण, संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और समाजवादी विचारधारा के विस्तार पर चर्चा हुई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री मुकेश शर्मा ने कहा कि पीडीए समाज को अपनी ताकत पहचाननी होगी और 2027 में समाजवादी पार्टी को फिर से सत्ता में लाना होगा ताकि हर वर्ग को न्याय और समानता मिल सके। उन्होंने संविधान को कमजोर करने की साजिशों को रोकने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।


जन पंचायत में संविधान व सामाजिक न्याय की रक्षा, पीडीए समाज की एकता, युवाओं के रोजगार, महिलाओं के उत्थान और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।


कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री रामकिशोर लोधी, श्री शेख रहीस अहमद, श्री बाबा मनोज नाथ, श्री नरेंद्र बैद, श्री अनिल लोधी, श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, श्री इंदरजीत सिंह, श्री जोगेंद्र पोसवाल (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) समेत कई गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


इस जन पंचायत ने पीडीए समाज में नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार किया और 2027 में समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने के संकल्प को मजबूत किया।