See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-30 14:54:09

मस्जिदों के बाहर पुलिस के जवानों की तैनाती ड्रोन से रखी गई संदिग्ध गतिविधियों पर नजर

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया

बुलंदशहर। ककोड/चोला मे जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया| जिसको लेकर ककोड़ कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने ओर चोला थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल ग्रस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और इसके साथ-साथ ड्रोन कैमरे से पहनी नजर रखी गई |इसके साथ-साथ नगर व कोतवाली क्षेत्र के  ग्राम की सभी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा| मिश्रित आबादी वाले इलाकों में संवेदनशील अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल द्वारा घूम कर सौहाध्दै बनाए रखने की अपील की गई, ककोड़ ओर चोला थाना प्रभारियों ने बताया कि सम्भल की हिंसा के बाद पुलिस बल के साथ लगातार सभी ग्रामों में गस्त और ड्रोन से पैनी नजर रखी हुई है। ओर समस्त क्षेत्र की जनता से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई, और दोनों प्रभारियों का कहना है कि जनता हर प्रकार से शांति बनाए रखी हैं और पुलिस को सपोर्ट कर रही है।