See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-19 22:04:23

गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में एडवांस फाइनेंशियल अकाउंटिंग पर छह दिवसीय कार्यशाला आयोजित

गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में एडवांस फाइनेंशियल अकाउंटिंग पर छह दिवसीय कार्यशाला आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलंदशहर में वाणिज्य विभाग द्वारा छात्राओं के लेखांकन ज्ञान को व्यावहारिक रूप से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एडवांस फाइनेंशियल अकाउंटिंग प्रोग्राम पर छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के तीसरे दिन छात्राओं को Tally ERP9 सॉफ्टवेयर के माध्यम से आधुनिक लेखांकन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।


प्रथम सत्र में कंप्यूटर प्रशिक्षक कु. गुंजन ने वाउचर एंट्रीज़ इन टैली ERP9 विषय पर प्रशिक्षण दिया, जिसमें छात्राओं को विभिन्न प्रकार की वाउचर प्रविष्टियों की प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई और उन्हें व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया। द्वितीय सत्र में कंप्यूटर प्रशिक्षक कु. नेहा ने एडवांस अकाउंटिंग इन टैली ERP9 विषय पर प्रशिक्षण दिया, जिसमें मल्टी-कंपनी अकाउंटिंग, बैंकिंग फीचर्स, कास्ट सेंटर, बजट सेटिंग और GST से संबंधित सुविधाओं पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया।


छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यशाला में भाग लिया और इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंशु बंसल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि तकनीकी दक्षता आज के समय की आवश्यकता है और इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं को प्रतिस्पर्धात्मक भविष्य के लिए तैयार करते हैं। कार्यशाला का आयोजन वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिकाएं कु. मोनिका चौधरी और कु. सुरभि श्रीवास्तव द्वारा किया गया।