See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-19 22:02:34

1.25 लाख की चोरी को लेकर व्यापारियों ने कोतवाली में की भेंट, जल्द खुलासे की मांग

1.25 लाख की चोरी को लेकर व्यापारियों ने कोतवाली में की भेंट, जल्द खुलासे की मांग

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर के पुरानी मंडी निवासी व्यापारी एवं बड़ा महादेव मंदिर समिति के सचिव पुरुषोत्तम चौधरी के घर हुई 1.25 लाख की चोरी के खुलासे को लेकर व्यापारी व सामाजिक संगठनों के लोग कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी से जल्द खुलासे की मांग की।


कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है, जो पीड़ित के घर दूध पहुंचाने आता था। पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की संभावना है।